IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 क्रिकेट मैच की सीरीज 27 जुलाई से खेली जाएगी। इस सीरीज में टीम इंडिया का नेतृत्व सूर्यकुमार यादव करेंगे। चयनकर्ताओं ने सूर्यकुमार यादव को टी20 क्रिकेट टीम की कमान सौंपी तो उसके कई मतलब भी निकाले जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ही टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2026 में प्रतिभाग करेगी।
टीम के ऐलान से पहले चर्चा थी कि टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या या केएल राहुल को बनाया जाएगा, लेकिन अंत में सूर्यकुमार यादव के नाम की घोषणा कर दी गई है। हालांकि सूर्यकुमार यादव को टी20 क्रिकेट टीम का कप्तान तो बनाया गया है लेकिन उन्हें वनडे टीम में नहीं चुना गया है। अब इस पर भी फैंस अपने अनुमान लगा रहे हैं। कहा जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव को टी20 क्रिकेट के लिए पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है, इसलिए उनका चयन वनडे टीम में नहीं किया गया है। आखिर सूर्यकुमार यादव को वनडे टीम में न चुनने के क्या-क्या कारण हो सकते हैं? इसे समझने के लिए पूरा वीडियो देखिए-
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: हर बार इस खिलाड़ी के साथ होती है नाइंसाफी, क्या करियर के साथ हो रहा खिलवाड़?
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया के सेलेक्शन पर उठ रहे गंभीर सवाल, क्या इन 4 खिलाड़ियों के साथ हो गया धोखा?