IND vs NZ: पुणे टेस्ट मैच में भारत के हाथों से मैच फिसलता हुआ नजर आ रहा है। टीम इंडिया की पहली पारी मात्र 156 रन पर ही सिमट गई थी। वहीं, न्यूजीलैंड ने भारत पर 300 से ज्यादा रनों की बढ़त बना ली है। पुणे टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराशा किया है। जडेजा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया।
विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं। रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए। सरफराज खान भी इस बार फ्लॉप हो गए। उन्होंने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक बनाया था। इसके अलावा ऋषभ पंत भी पुणे टेस्ट मैच की पहली पारी में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने 18 रन बनाए। टीम इंडिया को अश्विन से इस मैच में उम्मीद थी। लेकिन वो भी बल्ले से पहली पारी में फ्लॉप रहे। उन्होंने 4 बनाए। टीम इंडिया के बल्लेबाजों के फ्लॉप होने की वजह से टीम इंडिया के लिए मुश्किल बढ़ गई हैं। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो:
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: Delhi Capitals की इस बात से नाखुश Rishabh Pant! क्या सच में छोड़ेंगे टीम का साथ?