IND vs ENG ODI Timings: टी-20 में इंग्लैंड को 4-1 से रौंदने के बाद अब टीम इंडिया वनडे में रंग जमाने को तैयार है। विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों की एकदिवसीय सीरीज में वापसी होने जा रही है। रोहित-कोहली अपनी खोई हुई फॉर्म को तलाशने के इरादे से भी मैदान पर उतरेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से इस सीरीज को काफी अहम माना जा रहा है। हालांकि, वनडे सीरीज के मुकाबले नए समय पर खेले जाएंगे। टी-20 इंटरनेशनल मैचों की शुरुआत शाम 7 बजे होती थी, लेकिन एकदिवसीय मुकाबले दिन में एक बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे।
New threads 🧵
---विज्ञापन---…And with that – Bright Smiles 😁💙#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Sgs1gG7rvf
— BCCI (@BCCI) February 5, 2025
---विज्ञापन---
इंग्लैंड की टीम टी-20 में मिली हार का हिसाब वनडे में चुकता करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाना है। इंग्लैंड ने पहले वनडे मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। जो रूट की 15 महीने बाद एकदिवसीय टीम में वापसी हुई है। वहीं, साकिब महमूद को भी टीम में शामिल किया गया है।