IND vs ENG: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया के चार खिलाड़ियों पर सभी की नजर टिकी हुई है। इन खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में अगर ये इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उन्हें ड्रॉप भी किया जा सकता है। इस लिस्ट में पहला नाम अभिषेक शर्मा का है। सलामी बल्लेबाज के रूप में अभी तक अभिषेक शर्मा कुछ खास नही कर पाए हैं। ऐसे में उन पर भी अब अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव है।
इसके अलावा रिंकू सिंह भी फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी वो कुछ खास नहीं कर पाए थे। वो भी इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा करना चाहेंगे। हर्षित राणा का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। वो भी इंग्लैंड के खिलाफ खुद को साबित करना चाहेंगे। धुव्र जुरेल का टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने 2 मैचो में 6 रन बनाए हैं। ऐसे में उनके पास भी टी20 टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश करने का मौका होगा। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो