IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में 6 दिसंबर को खेला जाएगा। ये मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी ज्यादा है। टीम इंडिया ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दोनों ही टीम इस समय जमकर तैयारी कर रही हैं। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ चोटिल हो गए हैं। अभ्यास सत्र के दौरान उनकी उंगली में चोट लग गई थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से अभी तक स्मिथ की चोट लेकर बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में अगर स्मिथ बाहर होते हैं तो कमिंस के पास नंबर 4 का कोई भी बल्लेबाज नहीं होगा।
वहीं, इस मैच से पहले मिशेल मार्श भी चोटिल हो गए थे। हालांकि वो अब फिट हैं, लेकिन वो इस मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। ऐसे में कमिंस के सामने टीम के संयोजन को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। टीम ने ब्यू वेबस्टर को मार्श के बैकअप के रूप में टीम में शामिल किया है। लेकिन उन्होंने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। ऐसे में अब कमिंस के सामने टीम में नंबर 4 और 6 को लेकर काफी ज्यादा सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि वो इस मैच में मार्श को भी शामिल कर सकते हैं क्योंकि भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: