India vs Australia: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को एडिलेड ओवल में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन हुए विवाद के बाद आईसीसी की तरफ से सजा मिल सकती है। सिराज ने एडिलेड में जैसे ही हेड को क्लीन बोल्ड किया, वैसे ही दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। हालांकि दोनों खिलाड़ियों ने इस घटना के बारे में अलग-अलग बयान दिए। माना जा रहा है कि दोनों खिलाड़ियों को आईसीसी की तरफ से अनुशासनात्मक सुनवाई का सामना करना पड़ सकता है।
हालांकि दोनों खिलाड़ियों पर बैन लगने की संभावना काफी कम है क्योंकि बैन फिजिकल होने, धमकी देने या लड़ने पर लगता है। इसके अलावा गंदी भाषा और खेल को नुकसान पहुंचाने पर भी बैन लगता है। इन सब चीजों को देखकर यह संभव है कि दोनों खिलाड़ियों की थोड़ी-थोड़ी मैच फीस काट दी जाए।
पूरी खबर के लिए वीडियो देखें।