---विज्ञापन---

IND vs AUS: गाबा में इन चार प्लेयर्स ने किया शर्मसार, हार टालने के लिए चाहिए चमत्कार!

गाबा टेस्ट में टीम इंडिया का हाल बेहाल है। पहली पारी में 50 रन का आंकड़ा पार करते-करते टीम ने चार विकेट गंवा दिए हैं। टीम का टॉप ऑर्डर एक बार फिर बुरी तरह से फ्लॉप रहा।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Dec 16, 2024 19:44
Share :
Virat Kohli

IND vs AUS 3rd Test: गाबा में टीम इंडिया की हालत खस्ता है। ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहली पारी में बनाए गए 445 रन के जवाब में टीम इंडिया के चार दिग्गज बल्लेबाज सिर्फ 51 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके हैं। यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल और ऋषभ पंत सस्ते में चलते बने हैं। केएल राहुल और रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। यूं तो बारिश ने अब तक भारतीय टीम का पूरा साथ दिया है, मगर अगले दो दिन भी रोहित एंड कंपनी को इंद्र देव की मदद चाहिए होगी। गाबा में चार खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया।

यशस्वी जायसवाल एक बार फिर टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे। यशस्वी सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन किंग कोहली 16 गेंदें खएलने के बावजूद महज 3 रन बनाकर चलते बने। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर आमतौर पर खूब रन बनाने वाले ऋषभ पंत का बल्ला भी पहली पारी में बुरी तरह से फ्लॉप रहा। पंत सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज पूरी तरह से बेअसर नजर आए। सिराज 23.2 ओवर के स्पेल में 97 रन लुटाने के बाद महज 2 विकेट ही निकाल सके।

ये भी पढ़ें:- यशस्वी, गिल, कोहली, पंत सब फ्लॉप…, इस बैटिंग के साथ कैसे टीम इंडिया फतह करेगी ऑस्ट्रेलिया का किला?

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Dec 16, 2024 07:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें