IND vs AUS: भारतीय टीम के लिए वनडे सीरीज का आगाज उम्मीद के मुताबिक नहीं हुआ है. पर्थ में ना तो बल्लेबाज चले और ना ही टीम के बॉलर्स कुछ जादू बिखेर सके. नतीजा यह हुआ कि टीम इंडिया को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा. शानदार फॉर्म में चल रहे कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 से बाहर रखने का टीम मैनेजमेंट का फैसला हर किसी की समझ से परे नजर आए.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ‘सरप्राइज मत होना अगर कोहली-रोहित…’ पर्थ में मिली हार के बाद आया सुनील गावस्कर का बड़ा बयान
इसके साथ ही इनफॉर्म बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी बाहर बैठाना टीम इंडिया को भारी पड़ा. हर्षित राणा पर एक बार फिर भरोसा दिखाया गया, लेकिन वह ना तो बल्ले और ना ही गेंद से कुछ खास कमाल दिखा सके. रोहित शर्मा और विराट कोहली की बल्लेबाजी में कंगारू सरजमीं पर नहीं की गई मैच प्रैक्टिस साफतौर पर नजर आई. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.