IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला 22 नवंबर को वाका के मैदान में खेला जाएगा। इस मैच से पहले हालांकि टीम इंडिया की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। विराट कोहली, सरफराज खान और केएल राहुल को अभ्यास मैच के दौरान चोट लग गई थी। वहीं, उंगली की चोट की वजह से शुभमन गिल पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टेस्ट टीम में युवा बल्लेबाज की सरप्राइज एंट्री हुई है।
टीम मैनेजमेंट ने देवदत्त पडिक्कल को ऑस्ट्रेलिया में रूकने के लिए कह दिया है। वो पिछले 20 दिन से ऑस्ट्रेलिया में हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अछा प्रदर्शन किया था। उन्हें बैक अप खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है। वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पर्थ टेस्ट मैच में खेलने को लेकर संशय बना हुआ है। रोहित शर्मा हाल में ही दूसरी बार पिता बने हैं। ऐसे में अभी तक ये पक्का नहीं हुआ है कि वो ऑस्ट्रेलिया कब तक रवाना होंगे। उनके ना होने पर जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: