ODI World Cup 2027: भारतीय टीम ने अब वनडे विश्व कप 2027 की तैयारी शुरू कर दी है। जिसके कारण ही अब रिपोर्ट्स का आ रही हैं कि बीसीसीआई अब रोहित शर्मा और विराट कोहली से आगे बढ़ना चाहती है। दोनों अनुभवी खिलाड़ियों के बजाय अब चयनकर्ता युवा बल्लेबाजों पर निवेश करना चाहते हैं, जिससे उन्हें 2027 से पहले इंटरनेशनल लेवल पर वनडे फॉर्मेट खेलने का अच्छा अनुभव है। न्यूज 24 बता रहा है कि रोहित-विराट के बिना टीम इंडिया की वनडे टीम कैसी नजर आ सकती है।
कैसी नजर आएगी रोहित-विराट के बिना प्लेइंग 11?
अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाया गया या उससे पहले दोनों दिग्गज संन्यास लेते हैं, तो वनडे विश्व कप 2027 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह नजर आएंगे। वहीं अन्य खिलाड़ियों के रूप में ऋषभ पंत, अभिषेक शर्मा, मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर नजर आ सकते हैं। टीम से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए देखें पूरा वीडियो….
ये भी पढ़ें: DPL 2025 में पंत ने गगनचुंबी छक्के जड़कर बल्ले से मचाया तहलका, पुरानी दिल्ली टीम की बचाई इज्जत