---विज्ञापन---

एक हार से कितनी मुश्किल हो गई है भारत की WTC Final की राह, कैसे बनेगी बात, समझिए पूरा समीकरण

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली हार के साथ ही भारतीय टीम की डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की राह थोड़ी कठिन हो चली है। टीम इंडिया को अब बचे हुए सभी टेस्ट मैचों में दमदार प्रदर्शन करना होगा।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 21, 2024 16:43
Share :
Team India

Team India WTC Final Scenario: बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम के बल्लेबाजी क्रम पहली पारी में बुरी तरह से फ्लॉप रहा और पूरी टीम सिर्फ 46 रन बनाकर ढेर हो गई। दूसरी इनिंग में जरूर बल्लेबाजों ने दमखम दिखाया, लेकिन इसके बावजूद टीम हार को नहीं टाल सकी। पहले टेस्ट में मिली हार से भारतीय टीम की डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने की राह भी थोड़ी मुश्किल हो गई है। 

क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में केएल राहुल को मिलेगा मौका?

View Results

दरअसल, अब रोहित की पलटन को कुल मिलाकर 7 टेस्ट मैच और खेलने हैं। इसमें से टीम इंडिया को अब हर हाल में 5 मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। दो टेस्ट मैच भारत को अभी न्यूजीलैंड से खेलने हैं, जबकि 5 मैचों में टीम को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। हालांकि, चार मैचों में भी मिली जीत टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट दिला सकती है, लेकिन तब भारत को अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: T20 Emerging Asia Cup: UAE को हराना टीम इंडिया के लिए क्यों जरूरी? देखें सेमीफाइनल का समीकरण

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 21, 2024 04:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें