T20 Emerging Asia Cup 2024 IND A vs UAE: एसीसी टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 में आज इंडिया ए अपना दूसरा मुकाबला खेलने वाली है। पहले मैच में पाकिस्तान को हराने के बाद तिलक वर्मा की अगुवाई वाली इंडिया ए के हौसले बुलंद है। अब इंडिया ए का मुकाबला यूएई के साथ होने वाला है। यूएई ने भी अपना पहला मुकाबला जीता था। ऐसे में भारत इस मैच को कतई हल्के में नहीं लेना चाहेगा। इस मैच को जीतकर इंडिया ए सेमीफाइनल के ओर ज्यादा करीब पहुंचना चाहेगी।
यहां फ्री में देखें मैच
एसीसी टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 का 8वां मुकाबला भारत और यूएई के बीच खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार 7 बजे अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैलनों पर होगा। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी। जहां आप फ्री में मैच का मजा ले सकते हैं।
🏏 ACC Mens T20
Emerging Teams Asia Cup 2024 🏏
💥🇮🇳 IND vs 🇦🇪 UAE💥🌈India is looking to maintain their dominant run, while UAE is eager to make a big statement!
⚔️Get ready for an exciting and action-packed match!---विज्ञापन---🔗https://t.co/o9Kk93R6yV pic.twitter.com/YwSH64p9cH
— 1ACE (@1ACEOFFICIAL) October 20, 2024
ये भी पढ़ें:- कभी नहीं टूट पाएगा क्रिकेट इतिहास का ये रिकॉर्ड, भारतीय दिग्गज ने किया था बड़ा कारनामा
ICYMI!
A look at the Tilak Varma-led India ‘A’ squad for the upcoming ACC Men’s T20 Emerging Teams Asia Cup 2024 👌👌#TeamIndia pic.twitter.com/5GWFZB6gU9
— BCCI (@BCCI) October 14, 2024
इंडिया ए आज का मैच हर हाल में जीतना चाहेगी। अगर भारत इस मैच को हार जाता है तो उसके लिए सेमीफाइनल की राह थोड़ी मुश्किल हो सकती है। जिसके बाद इंडिया ए को अपना तीसरा मैच हर हाल में जीतना होगा। ऐसे में यूएई को हराकर टीम इंडिया लगभग सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लेगी।
पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में दोनों टीमें
इंडिया ए और यूएई को इस टूर्नामेंट के लिए ग्रुप-ए में रखा गया है। अभी तक दोनों टीम को हार नहीं मिली है। लेकिन आज एक टीम की जीत का सिलसिला खत्म होने वाला है। ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में जहां यूएई की टीम पहले पायदान पर बनी हुई है तो वहीं इंडिया ए दूसरे स्थान पर बनी हुई है। हालांकि दोनों टीमों के बराबर अंक हैं लेकिन यूएई का नेट रनरेट इंडिया ए से थोड़ा बेहतर है। अगर इंडिया ए आज का मैच जीत जाती है तो वो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ जाएगी।
ये भी पढ़ें:- महज 1 ओवर ने खत्म कर दिया इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, 4 रन देकर झटके थे 6 विकेट