IND vs AUS: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेलने के लिए तैयार है। 26 दिसंबर से मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मेलबर्न की पिच स्पिनरों के लिए मददगार साबित हो सकती है। ऐसे में दोनों टीमें पहली प्राथमिकता स्पिन गेंदबाजों को देना चाहेंगी।
हालांकि मेलबर्न के मैदान पर भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक इस मैदान पर 14 टेस्ट मैच खेले गए हैं। भारत ने 4 मैच जीता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैच में बाजी मारी है। वहीं दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया का आंकड़ा इस मैदान पर मजबूत रहा है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।