KL Rahul: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा में खेला जा रहा है। भारत ने जैसे तैसे चौथे दिन फॉलोऑन बचा लिया। फॉलोऑन बचाने के लिए भारत को 241 रनों की जरूरत थी। ये काम बिल्कुल भी आसान नहीं होता अगर राहुल ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए 84 रन न बनाए होते।
प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने राहुल ने बताया कि जब लोअर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रन बनाते हैं तो टीम के लिए अच्छा होता है। हम इस बारे में अधिक बात करते हैं। गेंदबाजों ने अपनी बल्लेबाजी पर बहुत काम किया। उन्होंने साझेदारी की थी, जिससे टीम को फायदा हुआ। दिन के खेल का अंत हमारे लिए बहुत अच्छा रहा। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: विराट-रोहित को लेकर अनिल कुंबले को देनी पड़ी सफाई, किया साजिश का खुलासा