Haryana Congress Candidate List Delayed: हरियाणा में अभी कांग्रेस की ओर से लोकसभा प्रत्याशियों की सूची नहीं जारी हो सकी है। प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोटिंग होनी है। लेकिन गुटबाजी के चलते अभी चुनाव समिति की बैठक में कोई फैसला नहीं हो सका है। हरियाणा में हुड्डा और एसआरके गुट अपने-अपने पंसदीदा उम्मीदवारों को टिकट दिलाने के लिए अड़े हुए हैं। जिसके कारण कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी कोई फैसला नहीं ले सकें हैं।
माना जा रहा है कि अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ही प्रत्याशियों के चयन को लेकर अंतिम फैसला लेंगे। सियासी गलियारों में भी इसको लेकर काफी चर्चाएं हैं। अभी लिस्ट जारी होने की संभावना भी नहीं है। क्योंकि राहुल गांधी अभी वायनाड चुनाव को लेकर प्रचार के लिए बाहर हैं। जिनके आने के बाद ही प्रत्याशियों के चयन को लेकर फैसला लिया जा सकता है। आइए क्यों लटकी है लिस्ट, क्या लिया जाएगा फैसला? देखते हैं ये खास रिपोर्ट…