Haryana Assembly Elections 2024 Updates: हरियाणा में आने वाले कुछ ही दिन में विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं। चुनाव को लेकर माहौल क्या है? इस कड़ी में जब न्यूज24 ने गुरुग्राम में पड़ताल की तो चौंकाने वाली बातें पता लगीं। कई वोटर्स ने मौजूदा सरकार को समर्थन देने की बात कही। वहीं, कई वोटरों ने कहा कि इस बार वे बदलाव के फेवर में हैं। कई लोगों ने सरकार की कार्यशैली और नौकरियों में पारदर्शिता को सराहा। लोगों ने कहा कि उनके बच्चों को सरकार ने काफी नौकरियां दी हैं। अब उनकी सुनवाई हो रही है।
जबकि पहले ऐसा नहीं था। कई वोटरों ने तो बेरोजगारी और अग्निवीर जैसे मुद्दों को ठुकरा दिया। 2012 में फौज से रिटायर एक शख्स ने कहा कि अग्निवीर योजना से हर 20 में से एक व्यक्ति को फौज में जाने का मौका मिलेगा। देश में असम, मणिपुर के हालात बता रहे हैं कि कभी भी गृह युद्ध की नौबत आ सकती है। ऐसी स्थिति आई तो एक आदमी 20 को कंट्रोल कर लेगा। क्या सच में ऐसा हो सकता है? क्या ग्राउंड लेवल पर हरियाणा में 5 सीटें जीतने वाली कांग्रेस की हालत कमजोर होती जा रही है? क्या बीजेपी दोबारा हरियाणा में साख बनाने में कामयाब होगी? देखिए ये खास रिपोर्ट…