Guru Brihaspati Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में बृहस्पति ग्रह का खास महत्व है, जिसे गुरु और देवगुरु बृहस्पति के नाम से भी जाना जाता है। बृहस्पति को संतान, धन, विवाह, शिक्षा, करियर, ज्ञान और धर्म आदि का कारक कहा जाता है, जो करीब 13 दिन बाद राशि परिवर्तन करते हैं। जब-जब बृहस्पति देव गोचर करते हैं, तो उसका मिलाजुला प्रभाव सभी राशियों के ऊपर पड़ता है।
हालांकि इस बार बृहस्पति गोचर का अशुभ प्रभाव साल 2025 के शुरुआती करीब 6 महीने तक मिथुन राशि के जातकों के ऊपर पड़ेगा। इस दौरान उन्हें रिश्तों को मजबूत करने के लिए तमाम प्रयास करने पड़ेंगे। परिवार का सहयोग कम मिलेगा। इसके अलावा माता-पिता के साथ वैचारिक मतभेद भी कम हो सकते हैं, जिसके कारण उन्हें विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। यदि आप जानना चाहते हैं कि मिथुन राशि के जातकों के लिए साल के अंतिम 6 माह कैसे रहेंगे, तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: हर्षण योग के प्रभाव से 3 राशियों के प्रेम संबंधों में होगा सुधार, 2 का सामान्य रहेगा दिन!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।