Video: गुजरात के वडोदरा में 9 जुलाई को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा गंभीरा पुल गिरने की वजह से हुआ, जिस पर मौजूद गाड़िया पुल के नीचे नदी में गिर गईं। इसका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला नदी में है और वह अपनी जान बचाने के लिए चिल्ला रही है। रोती-बिलखती महिला का यह वीडियो देख किसी का भी दिल सहम जाएगा। इस दौरान वह गुजराती भाषा में कह रही है कि मेरे पति और बच्चे डूब गए हैं, उन्हें कोई बचा लो।
वीडियो में महिला की चीखों में डर और घबराहत महसूस की जा सकती है। इस दौरान जो लोग वीडियो बना रहे थे, उन्होंने महिला को तसल्ली देने के लिए कहा कि जल्द बचाव कर्मी उनके पास पहुंच रहे हैं। हालांकि, महिला के परिवार को बचाया नहीं जा सका। इस वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट…
ये भी देखें: Video: आखिर क्यों रोकना पड़ा गुजरात पुल हादसे का रेस्क्यू ऑपरेशन?