Grah Gochar in April Month: अप्रैल का महीना बहुत खास रहने वाला है। महीने की शुरुआत से पहले कर्मफल दाता शनि खुद की राशि से निकलकर गुरु की राशि में प्रवेश कर चुके होंगे। मीन राशि में शनि ग्रह विराजमान रहेंगे। हालांकि, अप्रैल के महीने में नौ ग्रहों का 12 राशियों पर अलग-अलग तरह से प्रभाव रहेगा। 12 राशियों के जातकों के जीवन में बहुत सारे बदलाव होंगे और उनका जीवन में सकारात्मक व नकारात्मक असर हो सकता है। वीडियो के माध्यम से 12 राशियां जान सकेंगी कि उनके लिए अप्रैल का महीना कैसा रहेगा?
अप्रैल के महीने में कौन से ग्रह चुनौतियों को बढ़ा सकते हैं? इस महीने किस राशि के लिए कौन सा ग्रह भारी हो सकता है और किस राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है? इसके बारे में भी वीडियो में पंडित सुरेश पांडेय ने जानकारी दी है। इतना ही नहीं, अप्रैल में होने वाले ग्रह गोचर के अलावा महीने की शुभ तारीख, मंगल कार्य के लिए शुभ दिन और अन्य खास जानकारियां भी दी गई है। आप अगर घर, वाहन या अन्य कोई संपत्ति खरीदने के विचार में हैं तो पंडित सुरेश पांडेय से जान सकते हैं कि अप्रैल में निवेश के लिए कौन सा दिन शुभ रहने वाला है। आइए जानते हैं कि 12 राशियों के लिए अप्रैल का महीना कैसा रहेगा?
ये भी पढ़ें- ये हैं भाग्यशाली रत्न, पहनते ही चमक सकते हैं किस्मत के सितारे; जानिए राशि अनुसार कौन सा सही?
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।