आज से करीब 5 दिन बाद अप्रैल माह का आरंभ होगा, जो ग्रह गोचर की दृष्टि से बेहद खास है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 14 अप्रैल 2025 को सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर सूर्य देव मेष राशि में गोचर करेंगे, जिसका सीधा असर 12 राशियों की आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा। खासतौर पर कुंभ राशि के लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आने की संभावना है। 14 अप्रैल 2025 के बाद कारोबारियों को सूर्य गोचर के प्रभाव के कारण सरकारी क्षेत्र और सरकारी योजनाओं से लाभ हो सकता है।
हालांकि अप्रैल का महीना नौकरीपेशा लोगों के लिए ठीक नहीं रहने वाला है। ऑफिस में साथ काम करने वालों और उच्च अधिकारियों से संबंध मजबूत रखने का प्रयास करें। नौकरी से जुड़ा कोई भी बड़ा फैसला जल्दबाजी में न लें और अपने विरोधियों से बेवजह झगड़ा न करें। इस महीने उन लोगों को अच्छे अवसर मिलेंगे, जो नौकरी बदलना चाहते हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ काम करने का अवसर भी मिल सकता है, जिससे कुंभ राशि के जातकों की कार्य क्षमता बढ़ेगी। यदि आप जानना चाहते हैं कि अप्रैल माह में कारोबारियों का कामकाज कैसा रहेगा, तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Shani Amavasya 2025: 28 या 29 मार्च कब है शनि अमावस्या? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।