March Financial Horoscope 2025: साल 2025 का तीसरा महीना मार्च चल रहा है। धार्मिक और ज्योतिष दोनों के लिहाज से ये महीना बेहद खास है। इन 31 दिनों के दौरान कई ग्रहों का राशि और नक्षत्र परिवर्तन होगा। वैदिक पंचांग के अनुसार, 14 मार्च 2025 को शाम 6 बजकर 58 मिनट पर जहां सूर्य मीन में गोचर करेंगे। वहीं, दूसरी तरफ 15 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर बुध वक्री होंगे। जबकि माह खत्म होने से 2 दिन पहले 29 मार्च 2025 को देर रात 11 बजकर 1 मिनट पर शनि मीन राशि में गोचर करेंगे। इस बीच चंद्र, बुध और गुरु आदि ग्रहों का नक्षत्र परिवर्तन भी होगा जिसका गहरा प्रभाव सभी राशियों के ऊपर पड़ेगा।
हालांकि राशिफल के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को अपने आने वाले कल के बारे में पता चल सकता है। यहां तक कि इस बात की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है आने वाले एक माह तक उनकी आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी। यदि आप जानना चाहते हैं कि मार्च माह में आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा या धन हानि होगी तो इसके लिए आप ये वीडियो देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Chandra Gochar 2025: 12 मार्च तक इन 3 राशियों के घर में बरकरार रहेंगी खुशियां! मंगल की राशि में गोचर करेंगे चंद्र
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।