Mithun Rashifal 2025: जुलाई का महीना चल रहा है, जो कुछ मामलों में मिथुन राशिवालों के लिए खास रहने वाला है। द्रिक पंचांग के अनुसार, इस माह मिथुन राशिवालों की जन्म कुंडली में सूर्य और गुरु की युति बन रही है, जबकि धन भाव में बुध और आजीविका के स्वामी बृहस्पति अस्त अवस्था में रहेंगे, जिस कारण इनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। जीवन में आगे बढ़ने के नए अवसर प्राप्त होंगे और नए बदलावों का सामना करना पड़ेगा। 28 जुलाई तक मिथुन राशिवालों को मंगल की कृपा प्राप्त होगी, जिसके कारण उत्साह बढ़ेगा और ये अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगे।
जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उनके काम से बॉस प्रभावित होंगे। लेकिन सहकर्मियों के संग मतभेद होने के योग हैं। इस दौरान यदि आप धैर्य व शांत रखकर परिस्थिति को नहीं संभालते हैं, तो विवाद बहुत ज्यादा बढ़ सकता है। यदि आप जानना चाहते हैं कि मिथुन राशिवाले कारोबारियों के लिए जुलाई का महीना कैसा रहेगा, तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।
ये भी पढ़ें- Ho’oponopono Prayer क्या है? जानें 4 लाइनों से कैसे पूरी हो सकती है कोई भी इच्छा
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।