(सौरव, गया)
Gaya Lok Sabha Seat: गया से बिहार के पूर्व सीएम और एनडीए उम्मीदवार जीतन राम मांझी ने न्यूज24 से बातचीत की। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर वे आश्वस्त हैं। गया के लोगों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। उनके ऊपर पीएम मोदी का आशीर्वाद है। 8 बार विधानसभा के सदस्य के तौर पर उन्होंने खूब काम किया है। उनकी पार्टी को लोगों का साथ मिलेगा। उनकी पार्टी का सिंबल कड़ाही थोड़ा खाली है। गया में एयरोड्रम में कार्गो शिप आ जाए। कई और भी मुद्दे हैं। जिनके पूरा होने पर उनकी कड़ाही भर जाएगी। उन्होंने इस दौरान विपक्ष पर भी हमला बोला। गाली प्रकरण और मंत्री पर को लेकर भी अपनी बात रखी। जानिए पूरी रिपोर्ट…