India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. हार के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें हेड कोच गौतम गंभीर कप्तान शुभमन गिल के साथ नजर आए. इस दौरान मोर्नी मोर्कल भी मौजूद थे. तीनों मैच के तुरंत बाद बातचीत कर रहे थे. गौतम इस दौरान उदास दिख रहे थे, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें दाला किया गया है कि गंभीर हार पर मंथन कर रहे हैं. बात मैच की करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 26 ओवर में 136 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 21.1 ओवर में 131 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. बारिश की वजह से ये मुकाबला 26 ओवर का खेला गया. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बारिश ने बिगाड़ा टीम इंडिया का खेल! पर्थ में अब मुश्किल में फंसी शुभमन गिल की टोली