Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 9 सितंबर से यूएई की धरती पर टूर्नामेंट का आगाज होना है। हालांकि, हर किसी को 14 सितंबर की तारीख का बेसब्री से इंतजार है। इसी तारीख को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है। आइए आपको बताते हैं पाकिस्तान के कौन से वो पांच खिलाड़ी होंगे, जो एशिया कप में टीम इंडिया का खेल बिगाड़ सकते हैं।
सलामी बल्लेबाज सैम अयूब टीम इंडिया के गेंदबाजों के सिरदर्द साबित हो सकते हैं। अयूब ने पिछले एक साल में खेले 13 मैचों में कुल 396 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के नए टी-20 कप्तान सलमान आगा भी भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। अब्बास अफरीदी भी कमाल की फॉर्म में हैं और वह अपनी लहराती हुई गेंदों से बल्लेबाजों का जीना हराम कर सकते हैं। हैरिस रऊफ से भी इंडियन बैटर्स को बचकर रहना होगा। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।