WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की शुरुआत लॉर्ड्स के मैदान पर हो चुकी है। कंगारू टीम ने लगातार दूसरी बार खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया है। वहीं, साउथ अफ्रीका पहली बार डब्ल्यूटीसी का फाइनल मैच खेलने उतरी है। क्रिकेट के पूर्व पांच दिग्गज खिलाड़ियों ने डब्ल्यूटीसी फाइनल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कैप्टन माइकल क्लार्क ने खिताबी मुकाबले में कंगारू टीम को फेवरेट बताया है। वहीं, आरोन फिंच ने भी ऑस्ट्रेलिया को डब्ल्यूटीसी फाइनल में खिताब का प्रबल दावेदार बताया है। साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बैटर का कहना है कि फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया पसंदीदा है, लेकिन साउथ अफ्रीका को खुद को बैक करना होगा। ब्रैड हैडिन का मानना है डब्ल्यूटीसी फाइनल में कंगारू टीम खिताब पर कब्जा जमाने में सफल रहेगी। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।









