---विज्ञापन---

EVM-VVPAT से Voting का पूरा प्रोसेस समझें; 100 प्रतिशत वेरिफिकेशन की क्यों उठ रही मांग?

EVM-VVPAT Voting Process : एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर समेत अन्य ने सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दाखिल की हैं जिनमें लोकसभा चुनाव के दौरान ईवीएम और वीवीपैट के डाटा का 100 प्रतिशत मिलान करने की मांग की गई है। बता दें कि देश में आज यानी शुक्रवार से लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Apr 19, 2024 15:54
Share :
Lok Sabha Election Result 2024 EVM Vote Counting

Voting Process Via EVM-VVPAT : देश में आज यानी शुक्रवार को पहले चरण के मतदान की शुरुआत के साथ लोकसभा चुनाव का काउंटडाउन खत्म हो गया। इस बीच सुप्रीम कोर्ट में कई ऐसी याचिकाएं पहुंची हैं जिनमें ईवीएम (EVM) डाटा का वोटर-वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) से 100 प्रतिशत वेरिफिकेशन करने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने इन याचिकाओं पर कल यानी गुरुवार को फैसला सुरक्षित रख लिया गया था।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की ओर से पेश हुए वकील प्रशांत भूषण ने सुनवाई के दौरान कहा था कि मतदान के पूरे समय के दौरान VVPAT स्क्रीन चलती रहनी चाहिए ताकि मतदाता स्लिप कटते हुए और गिरते हुए देख सकें। बता दें कि वर्तमान व्यवस्था में VVPAT स्क्रीन की लाइट 7 सेकंड तक ऑन रहती है। इस वीडियो में समझिए कि EVM और VVPAT से वोटिंग का प्रोसेस क्या है और इस तरह की मांग क्यों की जा रही है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Gaurav Pandey

First published on: Apr 19, 2024 03:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें