Surya Gochar 2025: कुछ ही दिनों में दिवाली का पर्व मनाया जाएगा, जिससे पहले का समय ज्योतिष दृष्टि से बेहद खास है. दरअसल, इस दौरान कई प्रभावशाली ग्रहों का गोचर हो रहा है. द्रिक पंचांग के अनुसार, इस बार 20 अक्टूबर 2025 को दिवाली का पर्व मनाया जाएगा, जबकि इससे तीन दिन पहले 17 अक्टूबर को दोपहर 1 बजकर 53 मिनट पर सूर्य का गोचर होगा. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रह को मान-सम्मान, मानसिक स्थिति, आत्मविश्वास, नेतृत्व ऊर्जा और आत्मा का दाता माना जाता है. जब भी सूर्य ग्रह की चाल में बदलाव होता है तो उसका गहरा प्रभाव व्यक्ति के जीवन के इन पहलुओं पर पड़ता है. इस बार भी सूर्य गोचर से कुछ राशियों को लाभ होगा तो कई जातक पहले से ज्यादा परेशान रहेंगे.
सूर्य के इस गोचर का प्रभाव मेष राशिवालों के सप्तम भाव में पड़ेगा, जो विवाद और समझदारी से जुड़ा है. ऐसे में जीवनसाथी के साथ अहंकार या विचारों का टकराव होगा. यदि आपने समझदारी से फैसले नहीं लिए तो नुकसान भी हो सकता है. अगर आप अन्य राशियों के राशिफल के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Dhanteras 2025: सोना-चांदी खरीदने के नहीं हैं पैसे तो धनतेरस पर खरीदें ये 6 चीजें, सालभर होगा लाभ
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.