UP By Election 2024: सपा सांसद डिंपल यादव ने सोमवार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। मीडिया को दिए बयान में उन्होंने कहा कि उपचुनाव में सपा प्रत्याशियों को मिल रहे समर्थन से बीजेपी पार्टी घबरा गई है। उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि चुनाव की तारीख बदलकर 13 की जगह 20 नवंबर कर दी है। बता दें यूपी में कुल 9 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं, आज यहां चुनाव आयोग ने उपुचनाव की तारीख बदली है।
डिंपल यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि देश में अगर कोई सबसे चालू पार्टी है, तो वो है बीजेपी, क्योंकि वो जानती है कि लोगों का ध्यान कैसे भटकाना है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी लोगों का ध्यान भटकाकर उनके वोट बंटोरने का काम करती है। अब चुनाव की तारीख बदलकर फिर वह कुछ नया पैंतरा चल रही है। उन्होंने कहा कि देश की सेवा करने का ढोंग करने वाली बीजेपी को युवाओं की नौकरी, महिलाओं को सुरक्षा देने से कोई लेना देना नहीं है।