Dharmendra Pradhan on SIR: एसआईआर को लेकर पटना से दिल्ली तक जमकर सियासत हो रही है। आज भी विपक्ष ने संसद के मकर द्वार पर जमकर प्रदर्शन किया। सीपीआई माले के सांसद सुदामा प्रसाद तो हाथों में एसआईआर के विरोध में लिखी तख्ती लेकर खड़े थे। वहीं इस मामले पर केंद्रीय धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि एसआईआर हमारे देश में दशकों से लागू एक व्यवस्था है। यह प्रकिया पूरी तरह संवैधानिक है लेकिन अपने राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए विपक्ष इसका विरोध कर रहा है। ये चिंताजनक और निंदनीय है।
चुनाव आयोग के विषयों पर संसद में चर्चा करना संभव नहीं है। क्या हम सुप्रीम कोर्ट के विषयों पर संसद में चर्चा करते हैं? आइये वीडियो के जरिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?