R Ashwin Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर आर अश्विन ने बुधवार को ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। अश्विन ने मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह घोषणा की। उन्होंने इसमें कहा, ‘एक क्रिकेटर के तौर पर मुझमें अभी भी काफी कुछ बाकी है। मैं घरेलू और क्लब लेवल के क्रिकेट में इसका फायदा उठाना चाहूंगा, लेकिन यह इंटरनेशनल लेवल पर आखिरी दिन है।’
765 इंटरनेशनल विकेटों के साथ अश्विन अनिल कुंबले के बाद भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन ने अपने करियर में 106 टेस्ट मैचों में 24 की औसत से 537 विकेट झटके। वह दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं। उनके रिटायरमेंट पर खेल जगत से कई क्रिकेटरों ने रिएक्शन दिए हैं। आइए इस पर एक नजर डालते हैं।