Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान का आगाज बांग्लादेश के साथ मैच से कर दिया है। इस टूर्नामेंट को लेकर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए प्लान बताया है। विराट ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर खुलकर बातचीत करते हुए कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी बहुत टाइम बाद हो रही है। मुझे ये टूर्नामेंट हमेशा से काफी पसंद रहा है। इसमें साल भर अच्छा क्रिकेट खेलने का फायदा मिलता है। टॉप-8 रैंकिंग में रहने के बाद ही आपको यह टूर्नामेंट खेलने को मिलता है।
आगे कोहली ने कहा कि इसमें लेवल ऑफ कॉम्पिटिशन हमेशा ही अच्छा रहता है। लास्ट टाइम जब हम आईसीसी टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ खेले थे। तब हमारे लिए ये टूर्नामेंट काफी अच्छा रहा था। अब विराट कोहली एकबार फिर से चैंपियंस ट्रॉफी में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी….