Champions Trophy 2025: रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने कीवी टीम को 44 रन से करारी शिकस्त दी थी। इस मैच को जीतने के साथ ही रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया। आईसीसी टूर्नामेंट्स में अब रोहित शर्मा ने एक विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। दरअसल रोहित शर्मा ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में कप्तानी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच खेले हैं, इन तीनों ही मैच में रोहित शर्मा ने जीत हासिल की है।
विराट कोहली और एमएस धोनी की कप्तानी ने टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं जीत पाई थी। इसके अलावा रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर आईसीसी टूर्नामेंट्स में 22 में से 21 मैचों में जीत हासिल की है। अब टीम इंडिया को सेमीफाइनल-1 में ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच खेलना है।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी…