Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने रविवार को न्यूजीलैंड को हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम के खिताब जीतने और पूरे टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद की जा रही थी कि किसी भारत के ही खिलाड़ी को टूर्नामेंट का बेस्ट प्लेयर चुना जाएगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
इस बड़े अवॉर्ड पर न्यूजीलैंड के स्टार परफॉर्मर रचिन रविंद्र ने कब्जा जमाया। उन्होंने इस टूर्नामेंट में जोरदार प्रदर्शन करते हुए चार मैचों में सबसे ज्यादा 263 रन बनाए। रचिन टूर्नामेंट के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे, जो दो-दो शतक जड़ने में कामयाब रहे। इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से एक बार फिर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए, जहां उनके बल्ले से पांच मैचों में 54.50 की औसत से 218 रन निकले।
अधिक जानकारी के लिए देखें।