---विज्ञापन---

IND vs ENG: सीरीज जीतकर भी खुश नहीं कप्तान रोहित? इशारों-इशारों में खिलाड़ियों को दी नसीहत

भारतीय टीम ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। हालांकि, सीरीज जीतने के बावजूद कप्तान रोहित ने टीम को अभी और मेहनत करने की नसीहत दी।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Feb 10, 2025 13:00
Share :
Rohit Sharma

Rohit Sharma IND vs ENG: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे में 4 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही रोहित की पलटन ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है। खुद कप्तान रोहित का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने 119 रन की बेमिसाल पारी खेली। वहीं, श्रेयय अय्यर और शुभमन गिल भी एक बार फिर अच्छी लय में दिखाई दिए। सीरीज अपनी मुट्टी में करने के बावजूद रोहित के मन में कुछ कसक रह गई।

रोहित ने इशारों-इशारों में खिालड़ियों को नसीहत दी कि अभी टीम को और बेहतर प्रदर्शन करने पर फोकस करना होगा। उन्होंने कहा कि हम सीरीज जीतने में तो सफल रहे हैं, पर अभी मेहनत करनी होगी। दरअसल, दोनों ही मैचों को देखा जाए तो रोहित-गिल के बल्ले से तो रन निकले, लेकिन विराट कोहली, हार्दिक पांड्या,केएल राहुल जैसे बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अब इन बल्लेबाजों के पास अपनी फॉर्म को हासिल करने का आखिरी मौका 12 फरवरी को अहमदाबाद में मिलेगा।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Feb 10, 2025 01:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें