IPL 2026 Mini Auction: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगने वाली हैं. आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजियां तैयारी कर चुकी हैं. मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. सबसे बड़ा पर्स KKR के पास. टीम के पास कुल 64.30 करोड़ रुपये हैं, जबकि CSK के पास 43.40 करोड़ रुपये हैं.
दोनों फ्रेंचाइजियां ऑक्शन में बड़ी तैयारियों के साथ उतरने वाली हैं. मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के दमदार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर करोड़ों की बोली लग सकती है. ग्रीन अपनी दमदार बल्लेबाजी के अलावा बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. ग्रीन आईपीएल में अब तक RCB और मुंबई के लिए खेल चुके हैं. अब तक उन्होंने 29 आईपीएल मैच में 41.58 की औसत के साथ 707 रन बनाए हैं. उन्होंने 1 शतक के अलावा 2 अर्धशतक भी बनाए हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में 16 विकेट झटके हैं. ऐसे में सीएसके और केकेआर ग्रीन पर 30 करोड़ तक की बोली लगा सकती हैं. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: BAN vs IRE: बीच मैच में अचानक आया भूकंप, ड्रेसिंग रूम छोड़कर भागे खिलाड़ी, हर तरफ मच गई अफरा-तफरी









