Cabinet Minister Gajendra Singh Shekhawat inaugrated Dr.Yasmin singh Books: संविधान दिवस के मौके पर दिल्ली के संविधान क्लब में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टर यास्मीन सिंह की 2 किताबों का विमोचन हुआ। इस कार्यक्रम में कई दिग्गज हस्तियों ने हिस्सा लिया। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला, छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह, बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन, मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष बीडी शर्मा और न्यूज 24 की एमडी अनुराधा प्रसाद ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। इसके अलावा अडानी फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉक्टर प्रीति अडानी भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं।
पुस्तकों का शीर्षक
इस कार्यक्रम में यास्मीन सिंह की 2 पुस्तकों का विमोचन हुआ है। पहली पुस्तक का शीर्षक राजा चक्रधर सिंह और दूसरी पुस्तक का शीर्षक रायगढ़ घराने की कथक रचनाओं का सौंदर्यबोध है। इन किताबों में न सिर्फ कथक के बारे में लिखा है बल्कि रायगढ़ रियासत के राजा चक्रधर सिंह की कहानी भी मौजूद है।
#WATCH | Delhi: At the launch of two of her books, Dr Yasmin Singh says, “… The Nationa Education Policy is being revived… It has been our culture that Giddha, Garba, Kathak, all of that began in school. Classical dance and Kathak have already been included in classes 11 and… pic.twitter.com/6R3ZLaL6U8
— ANI (@ANI) November 25, 2024
---विज्ञापन---
रायगढ़ रियासत और राजा चक्रधर सिंह
कथक डांसर और मशहूर लेखिका यास्मीन सिंह ने इस खास मौके पर राजा चक्रधर सिंह अहम योगदान पर बात की। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि रायगढ़ परंपरा को नई पहचान दिलाने के लिए स्कूल-कॉलेजों में इसके बारे में बताया जाना चाहिए। रायगढ़ रियासत के राजा चक्रधर सिंह ने संगीत के संरक्षण और संवर्धन में अपनी पूरी जिंदगी लगा दी। संगीत उनकी रग-रग में बसता था। वो कमाल के नर्तक, तबला वादक, पखावज वादक और साहित्यकार थे। उनकी सभी रचनाओं और जीवन से जुड़ी कई दिलचस्प बातों का जिक्र इस किताब में देखने को मिलेगा। पुस्तक विमोचन से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो…