---विज्ञापन---

Video: बुलंदशहर हिंसा के पीड़ित सुमित के पिता का छलका दर्द, आज 38 दोषियों को सुनाई गई है सजा

Bulandshahr Violence Case: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में साल 2018 में हुई हिंसा, आगजनी और 2 हत्या के मामले में आज 38 दोषियों को सजा सुनाई गई। वहीं कोर्ट का फैसला आने के बाद हिंसा का शिकार बने सुमित के पिता का दर्द बुरी तरह छलका। वे अपने बेटे केा याद करते हुए काफी भावुक हो गए थे।

Written By : News24 हिंदी | Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Aug 1, 2025 20:45
Share :

Bulandshahr Violence Case: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र के गांव महाव में हुई हिंसा, आगजनी और 2 मर्डर मामले में आज 38 दोषियों को सजा सुनाई गई। वहीं कोर्ट का फैसला आने के बाद हिंसा मामले के पीड़ित सुमित के पिता अमरजीत से News24 के पत्रकार ने बात की तो उन्होंने 3 दिसंबर 2018 को हुई गोकशी, हिंसा, आगजनी और मर्डर की पूरी कहानी सुनाई। बात करते-करते अमरजीत बेटे सुमित को याद करके भावुक हो गए।

उन्होंने रोते हुए अपनी आपबीती बयां की और उत्तर प्रदेश की सरकार पर सवाल उठाए। केस में 6 साल 7 महीने बाद फैसला आया है। 5 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। वहीं 33 दोषियों को 7-7 साल की सजा सुनाई गई। गोकशी की अफवाह फैलने के बाद भड़की हिंसा में सभी 38 दोषी शामिल थे। इन लोगों ने पुलिस वाहनों को फूंक दिया था। इंस्पेक्टर सुबोध कुमार और सुमित की हत्या हुई थी, जिसे बाद उग्र भीड़ ने पुलिस चौकी को भी फूंक दिया था। News24 की यह स्पेशल रिपोर्ट देखिए और जानिए कि सुमित के पिता ने क्या बताया और उन्होंने सरकार पर क्या सवाल उठाए?

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

Reported By

News24 हिंदी

First published on: Aug 01, 2025 08:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें