IAS Pawan Kumar UPSC Success Story: उत्तर प्रदेश के पवन कुमार चर्चा में हैं। जिनके आईएएस बनते ही दिन बदल गए हैं। कभी तंगहाली में जिंदगी काटने वाले पवन बताते हैं कि उनकी सफलता के पीछे माता-पिता और बहनों का हाथ है। माता-पिता और बहनों ने मजदूरी की, लेकिन पवन को पढ़ाने में कसर नहीं छोड़ी। मूल रूप से बुलंदशहर के रहने वाले पवन के माता-पिता अपने बेटे की सफलता से बेहद खुश हैं। पिता मुकेश कुमार ने बताया कि बेटे ने उनको फोन कर कहा था कि वे गांव आ रहे हैं।
इसके बाद उनके घर पर लोगों की भीड़ लग गई। लोग डीजे और ढोल की थाप पर नाचते हुए उनके घर पहुंचे। जैसे ही पवन अपने गांव पहुंचे, भीड़ ने उनका जोरदार स्वागत किया। लोग फूल बरसाते हुए उनको लेकर आए। पिता बताते हैं कि जब पवन आम आदमी थे, यानी यूपीएससी एग्जाम को क्रैक करने से पहले गांव आते थे, तो लोगों को पता भी नहीं लगता था। लेकिन अफसर बनने के बाद वे प्रसिद्ध हो गए हैं। पिता ने बताया कि उनके बेटे के लिए अब बड़े और अमीर घरों से रिश्ते आने लगे हैं। पिता ये सब बताते हुए भावुक दिखते हैं। आइए देखते हैं पूरी रिपोर्ट…