अक्सर सुनने को मिलता है कि टूटा हुआ कांच अशुभ होता है। लेकिन फिर भी कई घरों में मिरर से लेकर शोकेस तक के कांच टूटे हुए दिख जाते हैं। कुछ लोग समय के अभाव में तो कुछ आलस की वजह से उन्हें बदलने की जहमत नहीं उठाते। क्या आप जानते हैं कि टूटा हुआ कांच आपकी किस्मत के खुले दरवाजे भी बंद कर सकता है। आज पंडित सुरेश पांडेय ने घर में रखे शोकेस के बारे में बात की और बताया कि उसकी सही दिशा क्या होनी चाहिए?
साथ में ये भी बताया कि अगर उसका कांच टूट गया हो तो उसे तुरंत बदल दें, ऐसा नहीं करते तो इससे व्यक्ति के जीवन में परेशानियों का दौर शुरू हो जाता है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि शोकेस के ऊपर कभी भी भारी सामान, बैग आदि न रखें और धूल न जमने दें। शोकेस लकड़ी का है तो उसे उत्तर-पूर्व दिशा में लगवाएं। धातु का है तो पश्चिम दिशा में लगवाएं और पत्थर का शोकेस है तो उसे दक्षिण दिशा में लगवाएं। घर में शोकेस है तो किन बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता है ये जानने के लिए देखें News24 का वीडियो।