---विज्ञापन---

Video: घर में टूट जाए इस चीज का कांच तो तुरंत बदलवाएं या हटाएं! बिगड़ सकते हैं बनते काम

घर में टूटा हुआ कांच रखना अशुभ होता है और यह आपकी किस्मत पर असर डाल सकता है। पंडित सुरेश पांडेय से जानें, शोकेस की सही दिशा और उससे जुड़े वास्तु टिप्स।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Mar 18, 2025 14:51
Share :
Broken Glass Vastu Dosh

अक्सर सुनने को मिलता है कि टूटा हुआ कांच अशुभ होता है। लेकिन फिर भी कई घरों में मिरर से लेकर शोकेस तक के कांच टूटे हुए दिख जाते हैं। कुछ लोग समय के अभाव में तो कुछ आलस की वजह से उन्हें बदलने की जहमत नहीं उठाते। क्या आप जानते हैं कि टूटा हुआ कांच आपकी किस्मत के खुले दरवाजे भी बंद कर सकता है। आज पंडित सुरेश पांडेय ने घर में रखे शोकेस के बारे में बात की और बताया कि उसकी सही दिशा क्या होनी चाहिए?

साथ में ये भी बताया कि अगर उसका कांच टूट गया हो तो उसे तुरंत बदल दें, ऐसा नहीं करते तो इससे व्यक्ति के जीवन में परेशानियों का दौर शुरू हो जाता है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि शोकेस के ऊपर कभी भी भारी सामान, बैग आदि न रखें और धूल न जमने दें। शोकेस लकड़ी का है तो उसे उत्तर-पूर्व दिशा में लगवाएं। धातु का है तो पश्चिम दिशा में लगवाएं और पत्थर का शोकेस है तो उसे दक्षिण दिशा में लगवाएं। घर में शोकेस है तो किन बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता है ये जानने के लिए देखें News24 का वीडियो।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Mar 18, 2025 02:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें