Shane Watson: भारत को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 5 टेस्ट मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज को जीतने पर होगी। वहीं, भारत की कोशिश लगातर तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने की होगी। इसी बीच इस सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी शेन वाटसन ने बड़ा बयान दिया है।
शेन वाटसन ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाजों के पास सीरीज में जीत दिलाने की क्षमता है। उउनकी गेंदबाजी में पैनापन है। लेकिन भारत को ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की सीरीज खेलनी हैं।ऐसे में उन्हें अपनी गेंदबाजों को सही से रोटेट करना होगा। अश्विन और जडेजा को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास हर हालात में अच्छा करने की क्षमता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उन्हें ज्यादा मदद नहीं मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: