Lok sabha election 2024: यूपी की गाजीपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पारसनाथ राय का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है। दरसअल, बीते दिनों बीजेपी प्रत्याशी ने सपा पर तंज कसते हुए कहा था कि मैं एक शिक्षक हूं, चाणक्य का शिष्य हूं और नंदवंश का नाश कैसे हो यह मैं जानता हूं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में जातिगत समीकरण टूट चुके हैं। अगर जातिगत समीकरण चलता तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं होते।
अखिलेश यादव ने जताई आपत्ति
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी प्रत्याशी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी प्रत्याशी का ये बयान घमंड से भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि पारसनाथ का बयान सीधे तौर पर पिछड़े, दलितों के वंश को खत्म करने की धमकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा अहंकार के नशे में चूर है और ये पिछड़ों और दलितों का अपमान है। उन्होंने कहा कि आज देशभर में पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, क्षत्रिय, राजपूत, ठाकुर समेत अन्य सभी समाज बीजेपी के साथ नहीं है।