Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के नामांकन के साथ ही NDA में सीट बंटवारे को लेकर असमंजस खत्म हो गया है. चिराग पासवान, जो बीते कुछ दिनों से सीटों की मांग को लेकर नाराज दिख रहे थे वे अब पूरी तरह एनडीए के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, चिराग पासवान ने शुरुआत में 30 से अधिक सीटों की मांग रखी थी लेकिन लंबी बातचीत और समझौते के बाद उन्हें 26 सीटें दी जाएंगी. यह समझौता बीजेपी और JDU के साथ मिलकर किया गया है, जिसमें दोनों प्रमुख दलों ने सहयोगी दलों की सम्मानजनक भागीदारी सुनिश्चित की है.
अब तक की जानकारी के अनुसार, NDA में सीटों का जो फार्मूला तय हुआ है उसके तहत जेडीयू को 102 सीटें और बीजेपी को 101 सीटें दी गई हैं. इसके अलावा चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 26 सीटें, जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ को 8 सीटें और उपेंद्र कुशवाहा की RLM को 6 सीटें दी जाएंगी. पूरी रिपोर्ट जानने के लिए देखें न्यूज 24 का वीडियो…
ये भी पढ़ें- महागठबंधन की सीटों का फार्मूला तय…लालू यादव ने दिया गुरु प्रसाद