Bigg Boss OTT 3: फेमस शो बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर इस टाइम बज बना हुआ है। हाल ही में शो के घर में एक टास्क हुआ, जिसमें पौलोमी दास को चोट लग गई। जी हां, जैसे ही पौलोमी और शिवानी टास्क के लिए आगे बढ़ी, तो पौलोमी गिर गई और उन्हें चोट लग गई। हालांकि पौलोमी ने शिवानी पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिवानी ने उन्हें धक्का दिया है, जिसकी वजह से वो गिर गई। वहीं, शिवानी ने भी अपने बचाव में कहा कि पौलोमी अपनी हील्स की वजह से गिरी है।
कौन होगा बेघर?
अब देखने वाली बात ये होगी कि इन दोनों में चल रहा ये वॉर कब थमेगा। साथ ही ये भी देखने वाली बात होगी कि क्या इसकी वजह से दोनों में से कोई घर से बाहर जाएगा? जी हां, शो से बाहर होने के लिए सात लोगों के नाम लिस्ट में हैं, लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि इस बार घर से किसका पत्ता साफ होगा? ज्यादा जानकारी के लिए आप दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।