India Bangladesh Cricket Tension: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाना है. हालांकि टी-20 विश्व कप 2026 से पहले बांग्लादेश ने भारत में अपने सभी मैच खेलने से मना कर दिया है. बीसीसीआई ने कुछ दिन पहले बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से निकाल दिया था, जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को पत्र लिखकर साफ मना कर दिया कि बांग्लादेश, वर्ल्ड कप के सभी मैच भारत में न खेलकर श्रीलंका में खेलना चाहती है. ऐसे में इन 4 वजहों से बांग्लादेश और बीसीसीआई के बीच विवाद टल सकता था.
बीसीसीआई को आईपीएल ऑक्शन से पहले बांग्लादेश के खिलाड़ियों को लेकर रणनीति बनानी चाहिए थी और पहले ही फ्रेंचाइजियों को बांग्लादेश के खिलाड़ियों को खरीदने से मना कर देना चाहिए था. मुस्ताफिजुर को साफ तौर पर आईपीएल से नहीं निकालना चाहिए था. इसके अलावा बीसीसीआई बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ सहमति बना सकता थी. बीसीसीआई बोर्ड से बंद कमरे में बांग्लादेशी खिलाड़ियों को लेकर बात कर सकता थी. वहीं बीसीसीआई मुस्ताफिजुर से सीधी बातचीत कर सकती थी. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास कितने अमीर हैं? आलीशान मकान, लग्जरी कार के साथ जानिए उनकी पूरी नेट वर्थ









