UP Police: आजमगढ़ जिले के पवई में एक छुटभैये नेता को सैल्यूट करना यूपी पुलिस के एसआई महंगा पड़ गया। वीडियो वायरल होने पर यूपी सरकार ने एसआई को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि एसआई पवई थाने में तैनात था। बीते दिनों पवई के सरायपुर गांव में एक हत्या की वारदात हुई थी। ऐसे में पीड़ित परिवार से मिलने स्थानीय नेता गगन यादव अपनी गाड़ी से वहां पहुंचे।
इस दौरान पीड़ित परिवार की सुरक्षा में पवई थाने के एसआई गोपाल मौर्य व दो सिपाहियों तैनात थे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें गगन यादव की कार आकर रुकने पर एसआई उसे सैल्यूट करते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने पर स्थानीय एसपी ने मामले का संज्ञान लिया और तत्काल प्रभाव से एसआई को निलंबित कर दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार एसआई का सैल्यूट करना उनके प्रोटोकॉल में नहीं आता है, इससे आम जनता में गलत मैसेज गया।