Iran Supreme Leader Statement: ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने इजरायल के खिलाफ हमास की जीत का दावा किया है। उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इंशाअल्लाह आने वाले दिनों में हिजबुल्लाह के हाथों यहूदी शासन की हार होगी। दरअसल, वे ईरान की एक्सपर्ट असेंबली के सदस्यों की मुलाकात के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लेबनान, गाजा और फिलिस्तीन में चल रहे संघर्ष निश्चित तौर पर रेजिस्टेंस गुटों को जीत की ओर ले जाएंगे।
खामेनेई ने अब तक युद्ध में मारे गए लेबनान के हिजबुल्लाह नेता सैयद हसन नसरल्लाह, आंदोलन के सीनियर लीडर सैयद हाशिम सफीदीन, हमास नेता इस्माइल हानिया, याह्या सिनवार और ईरानी सैन्य कमांडर अब्बास निलफोरुशान समेत अन्य रेजिस्टेंस गुट के लीडर्स को याद किया। उन्होंने कहा कि शहीद हुए सभी लोगों ने इस्लाम की गरिमा को बढ़ाया है, ईरान इन सबकी मौत का बदला लेगा। उन्होंने कहा कि हिजबुल्लाह एक छोटे समूह से एक बड़े और शक्तिशाली ग्रुप में तब्दील हो गया है।