Virat Kohli Adelaide: पर्थ में फ्लॉप होने के बाद विराट कोहली से एडिलेड में हर किसी को बड़ी पारी की उम्मीद थी. हालांकि, मैदान बदला, लेकिन कोहली की फॉर्म दूसरे वनडे में नहीं बदल सकी. विराट लगातार दूसरे मैच में भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. 3 गेंदें खेलने के बाद जेवियर बार्टलेट के हाथ से निकली बॉल सीधा कोहली के पैड पर आकर लगी और अंपायर ने तुरंत उंगली खड़ी कर दी. विराट ने रोहित शर्मा से रिव्यू लेने को लेकर भी बातचीत की, पर आखिर में उन्होंने पवेलियन लौटने का फैसला लिया.
VIRAT KOHLI GONE FOR HIS SECOND DUCK OF THE SERIES!#AUSvIND | #PlayoftheDay | @BKTtires pic.twitter.com/jqIdvMeX9T
---विज्ञापन---— cricket.com.au (@cricketcomau) October 23, 2025
17 साल के वनडे करियर में यह पहला मौका है जब किंग कोहली को लगातार दो मैचों में डक पर पवेलियन लौटना पड़ा है. विराट पर्थ में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में भी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे. लगातार दो मैचों में फ्लॉप होने के बाद अब तीसरे वनडे में कोहली के ऊपर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.