Astro Tips for Money: अधिकतर लोग आर्थिक समस्याओं से परेशान रहते हैं. कई लोगों को बेवजह के खर्चों की वजह से तंगी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कुंडली में अशुभ योग के कारण आप परेशान हो सकते हैं. कुंडली में दरिद्र योग होने के कारण ऐसा होता है. अगर कुंडली में 11 वें भाव का स्वामी छठे, आठवें और 12 वें भाव में हो तो दरिद्र योग का निर्माण होता है. गुरु के छठे, 8 वें और 12 वें भाव में होने से दरिद्र योग बनता है. ऐसे लोगों की आर्थिक स्थिति खराब रहती है और मान-सम्मान की कमी रहती है. इन्हें खूब पैसा कमाने के बाद भी खर्चे के कारण धन हानि होती है.
आप फिजूलखर्चे को कम करने और आर्थिक तंगी को मजबूत करने के लिए आप उपाय कर सकते हैं. अगर बार-बार नौकरी छूट जाती है कारोबार में घाटा होता है तो आप मुख्य द्वार परह स्वास्तिक बनाएं. शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं. आप इसके बारे में और अधिक जानने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें. आप वीडियो में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय से इसके बारे में जान सकते हैं.
ये भी पढ़ें – Bhai Dooj 2025: भाई दूज पर बहन को न दें ये 5 गिफ्ट, अशुभ माने जाते हैं ऐसे तोहफे, रिश्तों पर पड़ता है असर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Reported By