Astro Tips: किसी कारण से आपको कर्ज लेना पड़ता है और कर्ज चुकाने में दिक्कत होती है तो मंगल ग्रह पर ध्यान देना चाहिए. मंगल ग्रह को कर्ज का कारक माना जाता है. कितनी भी जरूरत हो लेकिन आपको मंगलवार के दिन कर्ज लेने से बचना चाहिए. मंगलवार के दिन कर्ज लेने से इसे चुकाने में परेशानी होती है. कुंडली में मंगल कमजोर स्थिति में हो या किसी कमजोर ग्रह के साथ हो तो उसे कर्ज लेने की जरूरत पड़ती है. उसे कर्ज चुकाने में दिक्कत होती है.
आप कर्ज से परेशान हैं और कर्ज में डूबते जा रहे हैं तो रोजाना तांबे के लोटे से शिवलिंग पर जल अर्पित करें. “ॐ ऋण मुक्तेश्वर महादेवाय नमः” मंत्र का जाप करें. आप इस मंत्र का जाप करते हुए शिवलिंग पर 108 बेलपत्र चढ़ाएं तो 40 दिनों में आपको फायदा होगा. आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि, मंगलवार और बुधवार के दिन कर्ज लेने और देने से बचें. इसके बारे में अधिक जानने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें – Numerology: परफेक्ट लाइफ पार्टनर बनते हैं इस मूलांक के लोग, खुद से ज्यादा करते हैं जीवनसाथी की परवाह
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









